योग से कर्ज और मर्ज से छुटकारा पाया जा सकता है - विजय सिंह यादव 

योग से कर्ज और मर्ज से छुटकारा पाया जा सकता है - विजय सिंह यादव 

 गाजीपुर मरदह अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में हमारी संस्था माँ सरस्वती पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट, महेंगवा, मरदह, गाजीपुर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया I मुख्य अतिथि श्री विजय सिंह यादव (चेयरमैन, माँ सरस्वती पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट) ने कहा कि योग से दवा और कर्ज से मुक्ति पाया जा सकता है आज के परिवेश में केमिकल युक्त और खुले मैं रखे गए पदार्थों का प्रत्येक व्यक्ति सेवन करता है अगर देखा जाए तो प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित भी है अगर योग का उपयोग किया जाए तो शरीर में बीमारी नाम की चीज नहीं रह पाएगी और शारीरिक मानसिक के साथ-साथ आर्थिक विकास भी हो पाएगा जिस प्रकार आज पूरे देश में योग को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है यह कहीं ना कहीं देश के विकास के लिए अच्छी पहल है

हम आशा नहीं पूर्ण विश्वास करते हैं कि सिर्फ 1 दिन ही नहीं बल्कि प्रत्येक दिन अपने बहुमूल्य समय में से कुछ पल निकाल कर योग को करने का काम करेंगे। आज वक्त है हमें सचेत रहने का अगर हम योग का प्रयोग करें तो कर्ज और मौज से छुटकारा पा सकते हैं। इस मौके पर श्री मनीष यादव (वाईस चेयरमैन, माँ सरस्वती पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट), राकेश कुमार यादव (प्रधानाचार्य, माँ सरस्वती पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट) एवं समस्त कर्मचारी गण की उपस्थिति में योगाचार्य श्री उपेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया I इस कार्यक्रम में योगाचार्य द्वारा विद्यार्थियों और कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रतिभागियों को योग से होने वाले लाभ एवं योग करने के उचित तरीकों से अवगत एवं योगाभ्यास कराया गया जिससे सभी प्रतिभागी प्रसन्न एवं लाभान्वित हुए I