दो मोटर साइकिलों में हुई टक्कर, महिला की मौत

गाजीपुर बिरनो क्षेत्र के भड़सर जयरामपुर मार्ग पर दो मोटरसाइकिल में हुई टक्कर मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को दोपहर में बिरनो थाना क्षेत्र की भड़सर ( चंद्रदेवपुर) निवासिनी आशा देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी कल्पनाथ यादव भड़सर कोटेदार के यहां राशन लेने के लिए जा रही थी तभी एक मोटरसाइकिल पर वह लिफ्ट लेकर बैठ गई तभी कुछ देर के बाद ही सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई जिसमें आशा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई स्थानीय लोगों की मदद से उनको नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां पर प्राथमिक इलाज कर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही मौत हो गई । मृतिका की दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं जिनमें एक पुत्र और एक पुत्री की शादी हो चुकी है इस संबंध में विरनो थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मृतिका के परिजन के द्वारा तहरीर दी जाती है तो आगे कार्यवाही की जाएगी वही शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है ।