नोएडा से आगरा तक किसानों की लड़ाई का बिगुल, राकेश टिकैत ने बैठक बुलाने के दिए निर्देश 

नोएडा से आगरा तक किसानों की लड़ाई का बिगुल, राकेश टिकैत ने बैठक बुलाने के दिए निर्देश 

भाकियू जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने उठाए प्राधिकरणों के रवैये पर सवाल, कहा किसानों की नहीं हो रही सुनवाई 

 गौतमबुद्ध नगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का गुरुवार को नोएडा आगमन हुआ। उनका स्वागत भाकियू के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने किया। इस दौरान स्थानीय किसानों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई।अशोक भाटी ने बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसान लंबे समय से मुआवजा, पुनर्वास और भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्याओं को लेकर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब आंदोलन होता है, तब-तब तीनों प्राधिकरण सिर्फ आश्वासन देते हैं।

किसानों की कोई सुनवाई नहीं होती, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।अशोक भाटी ने यह भी कहा कि पिछली बार मुख्यमंत्री के आगमन पर किसानों ने प्रशासन के भरोसे पर आंदोलन स्थगित किया था, लेकिन अब तक किसी भी वादे पर अमल नहीं हुआ। नोएडा से लेकर आगरा तक के किसान विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन के मूड में हैं। इस मौके पर राकेश टिकैत ने किसानों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि जल्द ही नोएडा से आगरा तक सभी जिलाध्यक्षों की एक संयुक्त बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें किसानों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर आगामी आंदोलन की रणनीति और रूपरेखा तय की जाएगी।

अशोक भाटी ने कहा कि भाकियू के नेतृत्व में किसानों की सामूहिक समस्याओं को लेकर अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगों का समाधान नहीं होता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।बैठक में  राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, दादरी जिलाध्यक्ष मनोज मावी, सुंदर बाबा, कर्मवीर मावी, रोहतास चौधरी, शैलेश बेसोया समेत कई किसान नेता मौजूद रहे।