गढ़ी में चार माह का तुर्वसु भी बन गया माखनचोर श्री कृष्ण

नई दिल्ली; जन्माष्टमी के मौके पर सभी लोगों में उत्साह नजर आया। भक्तों ने अपने छोटे बच्चों को श्रीकृष्ण व राधा के रूप में सजाया साथ ही नटखट श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को लेकर बच्चों की फोटो इंटरनेट व सोशल मीडिया पर साझा किए।
लोगों ने बच्चों को कहीं माखनचोर के रूप में सजाया, तो कहीं बांसुरी बजाते किशन कन्हैया के रूप में साज शृंगार किया था। हर जगह राधे-राधे का गुणगान हो रहा था। यू तो जन्माष्टमी पर पीताम्बर धारी, मोर मुकुट पहने, हाथ में बांसुरी और गले में मोतियों का हार डाले कान्हा का यह रूप हर घर में नजर आया और अलग-अलग मुद्राओं में कान्हा की तस्वीरें मन मोह रही थी। इसी बीच गढ़ी में रहने वाले दीपक ने अपने चार माह के पुत्र तुर्वसु को भगवान श्रीकृष्ण का रूप धारण करवाया। इतने छोटे से कान्हा जी की साज सज्जा और तुर्वसु की अपने अंदाज की अटखेलियां देखते ही बन रही थी।
कान्हा का मनमोहक स्वरूप और राधा की मनमोहिनी छवि हर किसी को लुभाती है। मंदिरों और घरों में विशेष साज-सज्जा कर तैयारियां के साथ पंजीरी और मक्खन का प्रसाद भी तैयार किया गया। घर-घर में भगवान श्री कृष्ण और राधा के दर्शन हो रहे थे। माता-पिता भी अपने बच्चों का यह अनुपम स्वरूप देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। भगवान की अपरंपार लीला के दर्शन बाल चंचल भावनाओं से होते हैं, जिस तरह भगवान कृष्ण लीलाएं रचने में माहिर थे।