तेजाब के विवाद में पिता को भेजा जेल
रेवतीपुर (गाजीपुर) : नवली गांव में गुरुवार को बिजली के बकाया राशि के भुगतान को लेकर दो भाइयों में हुए विवाद में तेजाब से झुलसे बड़े भाई अशोक की तहरीर पर छोटे भाई संतोष के खिलाफ पुलिस एफआइआर दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है। छोटे भाई संतोष की तहरीर पर बड़े भाई, पिता और भतीजे सहित तीन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। संतोष के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे वाराणसी भेज दिया गया है। पुलिस ने संतोष के पिता कांता वर्मा को विवाद का मुख्य कारण मानते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। तेजाब से झुलसे अशोक वर्मा, उसकी पत्नी, पुत्र व पुत्री का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष पन्ने लाल ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


