मौसी के घर आए युवक को पाटीदारों ने मारपीट कर किया घायल

मौसी के घर आए युवक को पाटीदारों ने मारपीट कर किया घायल

गाजीपुर   मौसी के लङके को उसके घर पहुंचाने गए युवक को लाठी  डंडे से लैस युवको ने मारपीटकरकिया घायल।

मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत आज  तड़के सुबह सुरेंद्र यादव उम्र 40 वर्ष पुत्र बालरूप यादव ग्राम सुल्तानपुर थाना दुल्लहपुर अपनी मौसी के लड़के को छोड़ने बहरामपुर थाना मरदह आया हुआ था मौसी के लड़के को छोड़कर घर से अभी कुछ दूरी पर ही निकला था की लाठी-डंडे से लैस कुछ युवकों ने प्रहार करना शुरू कर दिया जिसमें पीड़ित को काफी चोटें आई है वही मारने के बाद युवक मौके से फरार हो गए । हमलावरो से पुराना विवाद बताया जा रहा है लेकिन हमलावर आज मौसी के लङके को छोङने आये युवक को देख इस बात से  नाराज हो गए की यह इसको घर छोङने कंयू आयाा है घायल युवक  कीसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया। उसने इसकी सूचना अपने परिवार को दी और पुलिस को सूचित किया।  पीड़ित को लेकर परिजन थाने पर पहुंचे और चार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दिए वही तहरीर लेकर मरदह पुलिस ने पिङित का मेडिकल के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह भेज दिया गया।