ग्रामीणों ने किया कोटेदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

ग्रामीणों ने किया कोटेदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

कासिमाबाद (गाजीपुर) : बरेसर के दहेंदू गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने कोटेदार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक पासवान के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव का कोटेदार जयप्रकाश यादव प्रति यूनिट तीन किलोग्राम खाद्यान्न दे रहा है। बोलने पर देख लेने की धमकी देता है। कहता है कि ज्यादा बोलोगे तुम्हारा राशन कार्ड कटवा देंगे। खाद्यान्न वितरण के समय दुकान पर चार-पांच दबंगों को बैठा कर खाद्यान्न का वितरण करता है। प्रदर्शन कर रही सावित्री देवी, सुमित्रा देवी, मोती लाल यादव, सीमा देवी, ओमप्रकाश, अनिल कुमार, सविता देवी, रिंकू देवी, अंबिका, रश्मि, कमलावती व आनंद आदि ने आरोप लगाया कि कोटेदार एक तो राशन कम देता है, ऊपर से देख लेने की धमकी भी देता है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मांग किया कि मामले की जांच कर कोटे की दुकान को निरस्त किया जाए। उपजिलाधिकारी आकाश कुमार ने ग्रामीणों को मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। सोनू देवी, सोनिया देवी, संजू देवी, मंगरी, कन्हैया राम आदि रहे।