जनसेवा संचालक पर गोलीकांड का आरोपी अजय यादव गिरफ्तार

गाजीपुर थाना कासिमाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0स0 205/2023 धारा 307/394 भादवि से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में आज बुधवार को जनसेवा केन्द्र सिधागर के संचालक अजीत साहनी पुत्र चन्द्रभान साहनी निवासी ग्राम सिधागर थाना कासिमाबाद गाजीपुर को अपने दुकान में ही लूट के इरादे से मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा तमन्चा दिखाते हुए पैसो की मांग की गयी । संचालक द्वारा पैसे न देने पर बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से फायर कर घायल कर दिया गया तथा मौके से भाग गये थे । जिस घटना के सम्बन्ध में वादी विश्राम साहनी पुत्र चन्द्रभान साहनी निवासी- सिधागर कोडर थाना- कासिमाबाद जनपद- गाजीपुर के लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया । मुकदमा उपरोक्त के अनावरण हेतु उ0नि0 रोहित राज यादव मय हमराह थाना कासिमाबाद के साथ अपराधियो की धर पकड़ हेतु अन्दर थाना क्षेत्र में थे कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित एक अभियुक्त अजय यादव पुत्र विजय यादव निवासी ग्राम कोडरी घुरहाबंधा थाना मरदह जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष को कुतुबपुर एक्सप्रेस वे की पुलिया के पास सिधउत मोङ से होकर मरदह जाने वाली सड़क सर्विस लेन से एक देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ कारण बताते हुए सुबह में पुलिस हिरासत लिया गया ।
इस संबंध में कासिमाबाद उप निरीक्षक रोहित राज यादव ने कहा की अभियुक्त की गिरफ्तारी कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।