तीज महोत्सव पर नई पहल किन्नर समाज का हुआ स्वागत

तीज महोत्सव पर नई पहल किन्नर समाज का हुआ स्वागत

नोएडा। तीज महोत्सव पर एक नई पहल देखने को मिली जिसमें किन्नर समाज का स्वागत सामाजिक संस्था अल-फ़लाह ह्यूमैनिटी कॉउन्सिल ने किया।

अल -फ़लाह ह्यूमैनिटी कॉउंसिल की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ज़ीनत अंसारी ने बताया कि हमने एक नई पहल करते हुए, हरियाली तीज महोत्सव पर किन्नर समाज का चुनरी, चूड़ियां, मेंहदी और बिंदी देकर और फूल बरसाकर स्वागत किया। 

इस अवसर पर किन्नर समाज ने ज़ीनत जी और संस्था का धन्यवाद किया कि हमे भी कार्यक्रम में बुलाकर मान सम्मान किया।