किरन प्रजापति के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करें प्रशासन- अरुण सिंह
गाजीपुर की सबसे बड़ी ह्रदय विदारक घटना ग्राम कुर्था में पवन प्रजापति की पत्नी किरण प्रजापति की दिनदहाड़े सुबह 9:00 बजे गला काटकर के हत्या कर देने से उत्पन्न माहौल पर पहुंचे वहां का दृश्य देखकर मन बहुत द्रवित हुआ पति सेना में

रहकर देश की सेवा कर रहा है और पत्नी व बच्चों की सुरक्षा गांव में अब नहीं हो पा रही है। घटना के 3 दिन बाद तक अभी पुलिस कुछ नहीं कर पाई है घटना का पर्दाफाश तो दूर घटना के कारणों तक का पता नहीं लगा पाई। मैं पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा देने की मांग करता हूं, तथा पुलिस प्रशासन गाजीपुर को सक्रियता बड़ा करके घटना का तत्काल पर्दाफाश कराने की मांग करता हूं । पुलिस प्रशासन की थोड़ी भी संवेदन सिलता अगर दिखाई दी तो घटना का पर्दाफाश जल्द ही हो जाएगा आज हमारे साथ ज्ञानेंद्र सिंह बबलू लक्ष्मण चौहान , त्रिलोकी श्रीवास्तव, जय श्री बिंद, अरविंद राजन सिंह , रमेश पटेल प्रजापति संघ के अध्यक्ष गामा प्रजापति रामबचन प्रजापति जमानिया के गिरधारी यादव अरविंद सिंह ,राजेंद्र गिरी, प्रहलाद सिंह ,अविनाश सिंह आदि थे।


