लर्निंग स्पायरल और सीबीएलयू ने मिलकर शुरू किया बीसीए (AI और क्लाउड कंप्यूटिंग) प्रोग्राम

लर्निंग स्पायरल, जो AI आधारित रिमोट प्रॉक्टरिंग और असेसमेंट सेवाओं की अग्रणी कंपनी है, ने चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी (सीबीएलयू), भिवानी, हरियाणा के साथ समझौता (MoU) किया है। इसके तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 से बीसीए प्रोग्राम इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और क्लाउड कंप्यूटिंग शुरू किया जाएगा। एडमिशन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होंगे।
इस साझेदारी के जरिए लर्निंग स्पायरल उच्च शिक्षा के भविष्य को दिशा देगा और अपने इंडस्ट्री अनुभव व तकनीकी विशेषज्ञता को शिक्षा से जोड़ेगा।
यह प्रोग्राम, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) विभाग के अंतर्गत चलाया जाएगा, जिसमें छात्रों को AI, मशीन लर्निंग और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी आधुनिक तकनीकों की ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे उनकी नौकरी की संभावनाएं बढ़ेंगी और वे वैश्विक अवसरों के लिए तैयार होंगे।
एमओयू साइनिंग के मौके पर सीबीएलयू की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने कहा कि यह सहयोग राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप है और छात्रों को आधुनिक, कौशल-आधारित और बहुविषयक शिक्षा देगा।
लर्निंग स्पायरल के संस्थापक मनीष मोता ने कहा, “यह सहयोग न केवल सीबीएलयू, भिवानी, हरियाणा के लिए बल्कि लर्निंग स्पायरल की दृष्टि के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है। इस फ्यूचर-फोकस्ड प्रोग्राम के जरिए हम ऐसी वर्कफोर्स तैयार कर रहे हैं जो भारत की डिजिटल इकॉनमी को आगे ले जाएगी।”
इस नए प्रोग्राम में सीटें सीमित हैं और एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस पहल के माध्यम से लर्निंग स्पायरल डिजिटल शिक्षा में अपनी लीडरशिप को और मजबूत कर रहा है, जिससे सीबीएलयू जैसी यूनिवर्सिटी अगली पीढ़ी के स्किल डेवलपमेंट का केंद्र बनेंगी और छात्र उभरते हुए टेक्नोलॉजी सेक्टर्स में सफलता हासिल कर सकेंगे।