लोकसभा के उपचुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन

लोकसभा के उपचुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन

गाजीपुर  - मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ दिनांक 10 मई,2023 के क्रम में अवगत कराना है कि जनपद गाजीपुर में अवस्थित 75 गाजीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र रिक्त हो जाने के कारण निकट भविष्य में उपरोक्त निर्वाचन क्षेत्र हेतु उप निर्वाचन कराया जाना सम्भावित है। उक्त निर्वाचन के प्रयोगार्थ प्रयुक्त होने वाले ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट की एफ0एल0सी0 का कार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान (आर०टी०आई०), गाजीपुर के परिसर स्थित सभाकक्ष में दिनांक 16.05.2023 से आयोग द्वारा निर्धारित समय पूर्वान्ह 09.00 बजे से प्रारम्भ रात्रि 07.00 तक किया जाना है। अनुरोध है कि ई०वी०एम० (बी०यू०/सी०यू०) की एफ0एल0सी0 हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय के पीछे निर्मित ई०वी०एम० गोदाम में रखी गयी मशीनों को निकाल कर एफ0एल0सी0 स्थल पर ले जाने तथा एफ0एल0सी0 स्थल आर0टी0आई0 के सभाकक्ष पर ससमय स्वयं उपस्थित होने या अपने प्रतिनिधि को उपस्थित होने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें, ताकि आयोग के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित हो सके।