चौबीस घंटे बाद बालक का शव नहर से बरामद
गाजीपुर बिरनो थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर नहर मे एक शव बरामद हुआ जिसकी सुचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सुजीत राम उम्र 15 पुत्र विनोद राम बिरनो थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर का मूल निवासी था वह बीते बुधवार को दोपहर में अपने घर वालों को बिना कुछ बताए निकल गया था जो काफी देर तक शाम तक घर वापस नहीं आने पर आसपास और नाते रिश्तेदारी में परिजनों ने खोजबीन करना प्रारंभ कर दिया था काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिलने पर नजदीकी थाने में तहरीर भी दिया था।

तहरीर मिलते ही बिरनो पुलिस मुकदमा दर्ज कर बालक की खोजबीन में जुट गई थी इसी बीच आज साम को राहगीरो ने देखा की कुछ नहर में पङा हआ है पास जाकर देखा तो शव की जानकारी हुई।

इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों ने बिरनो पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया जिसकी शिनाख्त सुजीत राम पुत्र विनोद राम के रूप में हुई जिस पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि सुजीत राम को दौङा आने की बीमारी थी जिस पर स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि शौच करने के बाद नहर के पास गया होगा उसी वक्त दौरा पड़ने पर यह हादसा हो गया ।सुजीत अपने तीन भाइयों में बिच का था। इसकी खबर मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। विरनो थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर दी गई थी जिस पर पुलिस टीम जांच में जुटी हुई थी इसी बीच आज शव मिलने की जानकारी हुई शव की शिनाख्त हो गई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।


