माफिया मुख्तार अंसारी के खास हिस्ट्रीशीटर अमित राय को पुलिस ने उठाया, ग्रामीणों ने किया हंगामा विडियो वायरल

गाजीपुर अपराध और अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही गाजीपुर की पुलिस शुक्रवार की देर शाम करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के जोगापुर निवासी हिस्ट्रीशीटर और माफिया मुख्तार अंसारी के खासम खास अमित राय को संयुक्त टीम ने गिरफ्त में ले लिया जिसकी सूचना मिलते ही जोगापुर गांव में ग्रामीणों में आक्रोश छा गया।
खबर है कि माफिया मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अमित राय को करीमुद्दीनपुर पुलिस और संयुक्त टीम ने दबोच लिया अमित राय मुख्तार अंसारी की करीबियों में बेहद खास माना जाता है वह लंबे समय से मुख्तार अंसारी के गैंग में काम कर रहा है अमित राय पर गाजीपुर के विभिन्न थानों में हत्या ,हत्या के प्रयास, डकैती ,अपहरण समेत दो दर्जन मामले दर्ज हैं अमित राय की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल छा गया परिजनों को लगा कि पुलिस अब अमित राय का एनकाउंटर कर सकती है इस पर खबर है कि जोगापुर गांव के वर्तमान ग्राम प्रधान सैकड़ो ग्रामीणों के साथ शुक्रवार की देर रात करीमुद्दीनपुर थाना पहुंचे और हंगामा करने लगे पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर अमित राय को छुड़ाने का प्रयास भी किया जिसमें हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल रहे मामला बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां भी भांजी जिसमें दर्जनों की संख्या में पुरुष और महिलाओं को चोटें भी आई हैं लेकिन हिस्ट्रीशीटर अमित राय अभी भी पुलिस की गिरफ्त में ही है। इस संबंध में जब करीमुद्दीनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि थाने का हिस्ट्रीशीटर अमित राय को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद दो ढाई सौ की संख्या में पुरुष और महिलाएं थाने पर आकर हंगामा करने लगे और जबरदस्ती हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने का प्रयास किया थाने पर पथराव भी किए जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी है । इस घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।