भ्रष्टाचारी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुख्यमंत्री से मिले योगेश सिंह

भ्रष्टाचारी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुख्यमंत्री से मिले योगेश सिंह

गाज़ीपुर जनपद में भ्रष्टाचार का पोल खोलने में लगे हुए भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री योगेश सिंह खाकी धारियों के खिलाफ एक कदम और आगे बढ़ते हुए रविवार को गोरखपुर पहुंचे पूर्व प्रदेश मंत्री योगेश सिंह का गोरखपुर पहुंचना मतलब साफ था कि गाजीपुर के भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास शिकायत दर्ज कराना कार्यवाही कब होगी यह प्रश्न अभी भी बना हुआ है लेकिन कुछ राजनीतिज्ञों की माने तो खाकी धारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का पोल खोलने के लिए आगे आए योगेश सिंह ने छात्र जीवन से ही बीजेपी का दामन थाम रखा है कई पदों पर उन्होंने काम किया है लेकिन किसी भी प्रकार का अब तक कोई आरोप नहीं पाया गया है इसलिए माना जा रहा है कि योगेश सिंह का कदम भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों के लिए खतरे की घंटी है मामला यह है कि पूर्व में प्रमुख सचिव गृह( पुलिस) अनुभाग - 1 उत्तर प्रदेश शासन को भेजे गए पत्र में योगेश सिंह ने आरोप लगाया था कि जिले में तैनात पुलिस विभाग में कई कर्मचारी अवैध धन उगाही और भ्रष्टाचार में लिप्त है ऐसी स्थिति में जनपद के अंदर भाजपा की छवि धूमिल हो रही है जब एसपी के स्टेनो और पुलिस लाइन का आर आई खुलेआम धन उगाही कर रहा हो तो भला जिले में लायन आर्डर का पुलिसिया फार्मूला कहां से लागू होगा।

इतना ही नहीं योगेश सिंह ने एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद के समक्ष अपने लिखित साक्ष्य में बयान भी दर्ज कराया था और उन्होंने यहां तक आरोप लगाया था कि सुरक्षा के नाम पर होती है वसूली पशु तस्कर को संरक्षण देने का भी उन्होंने मामला उठाया था लेकिन कार्यवाही धीमी गति से होने पर अब योगेश सिंह का मुख्यमंत्री दरबार में जाना मतलब साफ है कि भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही तय है माना जा रहा है कि जिस प्रकार योगेश सिंह ने यह मुहिम छेड़ रखा है इससे साफ है कि जिले में भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही के बाद जनपद के थानों पर भ्रष्टाचार में कमी आएगी योगेश सिंह ने बताया कि आज प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है लेकिन कुछ खाकी के भेष में ऐसे नासूर भी बैठे हुए हैं कि अपने कर्म से सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं और हम ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे गिन गिन कर भ्रष्टाचार से अर्जित किए गए धन की जांच करा कर कार्यवाही कराने का काम करेंगे।