नारद मोह से आज प्रारंभ होगा भड़सर का रामलीला

गाज़ीपुर बिरनो शारदीय नवरात्र के साथ ही आज रविवार से बिरनो क्षेत्र के भड़सर मदनपुर बिरनो में रामलीला का मंचन शुरू होगा। भड़सर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण मे आज शाम 7 बजे से रात्रि के 12 बजे तक रामलीला मंचन किया जायेगा। रामलीला मंचन का शुरुआत भगवान शिव की आरती से प्रारंभ होगा और आज का रामलीला नारद मोह से होगा इस बार रामलीला में विशेष आकर्षण के रूप से सजावट होगा। सुरक्षा के दृष्टि से प्रशासन भी मौजुद रहेगा।इसमें गांव के ही तेजस्वी कलाकार मंचन करेंगे। यह जानकारी रामलिला कमेटी के मंत्री विपिन चौरसिया ने दिया।