झाड़ी में नवजात शिशु मिलने से मचा हड़कंप

झाड़ी में नवजात शिशु मिलने से मचा हड़कंप

  गाजीपुर बरेसर थाना क्षेत्र के तिराही पुर पुलिया के पास मंगलवार के दिन लावारिस नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया । नवजात शिशु को देखने के लिए मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी 

बरेसर थाना क्षेत्र के नादूला गांव निवासी धनंजय राम अपनी पत्नी संग तिराहीपुर मार्ग से कहीं जा रहे थे जैसे ही पुलिया के पास पहुंचे झाड़ी से बच्चे की किलकारी सुनाई दी नजदीक जाकर देखा तो एक नवजात शिशु में रो रहा है जिसे दंपति ने झाड़ी से निकालकर सीने से लगा लिया ।झाड़ी में लावारिस शिशु की मिलने की खबर मिलते ही क्षेत्र में आग की तरह फैल गई

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लावारिस बच्चे को कब्जे में लेकर शिशु चाइल्ड लाइन गाजीपुर