सेंचुरी अपार्टमेंट में आरडब्ल्यूए ने किया स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ

सेंचुरी अपार्टमेंट में आरडब्ल्यूए ने किया स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ

नोएडा। सेंचुरी अपार्टमेंट, सेक्टर 100 आरडब्ल्यूए ने आज स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में निवासियों ने भाग लिया और सामूहिक रूप से परिसर की साफ-सफाई कर “स्वच्छ सेंचुरी स्वस्थ सेंचुरी” का संदेश दिया।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा अधिक रहता है। इसीलिए निवासियों को अपने आस-पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। छतों पर जमी गंदगी, बर्तनों, गमलों और पुराने टायरों में भरा पानी तुरंत खाली करें ताकि मच्छरों का प्रजनन रोका जा सके।

उन्होंने आगे बताया कि आरडब्ल्यूए द्वारा नालियों में कीटनाशक का छिड़काव नियमित रूप से कराया जा रहा है और शाम के समय फॉगिंग भी की जा रही है। यह अभियान पूरे पखवाड़े तक जारी रहेगा।

आज के अभियान में महासचिव दिलीप मिश्रा, पदाधिकारी ए.के. भट्ट, ए.डी. जोशी, प्रवीण कुमार, रामकुमार चौहान, बुधपाल सहित कई निवासियों ने सक्रिय भागीदारी की।

आरडब्ल्यूए ने सभी निवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखें और इस अभियान में सहयोग देकर इसे सफल बनाएं।

नारा: “अपना घर व परिसर रखें स्वच्छ,
सेंचुरी बने रोगमुक्त एवं स्वस्थ।”