25 अक्टूबर को होगा भव्य मेले का आयोजन

गाज़ीपुर मरदह क्षेत्र के हैदरगंज में हैदरगंज मेला समिति के द्वारा एक बार फिर भव्य दशहरा मेला का आयोजन किया गया है मेला 25 अक्टूबर को एकादसी के दिन साम को होना निश्चित है।
इस आयोजन में भगवान श्री राम दरबार की अद्भुत झांकी सुसज्जित ढंग से क्षेत्र में परिक्रमा के बाद मेले में लगे पंडाल में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, मां जानकी और हनुमान जी का पूजन अर्चन और मंगल गीत के साथ ही दर्शन करने की उच्चतम व्यवस्था की गई है हैदरगंज मेला समिति के बैनर तले यह भव्य दशहरा मेला विगत 70 वर्षों से लगाया जा रहा है।
मेले में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की भी मौजूदगी रहती है मेले का आयोजन हैदरगंज (लाला का पूरा) चिन्हित है यह जानकारी विजय श्रीवास्तव प्रबंध निदेशक ADM समिति गाजीपुर के द्वारा दिया गया।