पी आर डी जवानों का सात दिवसीय प्रशिक्षण आज से

पी आर डी जवानों का सात दिवसीय प्रशिक्षण आज से
गाजीपुर युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग गाज़ीपुर द्वारा विशेष सात दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण जनपद के गाज़ीपुर स्थित आर टी आई मैदान में आज आरम्भ हो गया है इस प्रशिक्षण में 19 पी आर डी जवान प्रशिक्षण लेंगे. यह प्रशिक्षण उन जवानों को दिया जा रहा है जो पूर्व में विभाग द्वारा आयोजित 15दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं प्रशिक्षण में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कुमारी सिंधुजा यादव विकास खंड सदर कैम्प कमान् डेंट एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विरनो रवि शंकर प्रसाद शिविर समादेष्टा पी आर डी जवानों को प्रशिक्षण देंगे इस प्रशिक्षण में पुलिस विभाग एवं होमगार्ड विभाग के प्रशिक्षकगण से भी सहयोग लिया जा रहा है यह प्रशिक्षण डिप्टी कलेक्टर श्री चन्दशेखर यादव जिनके पास वर्त्तमान में जिला युवा कल्याण अधिकारी का प्रभार भी है एवं जोनल उपनिदेशक श्री संदीप कुमार के दिशानिर्देशन में किया जा रहा है यह प्रशिक्षण दिनांक 25.11.22 से 1.12.22 तक चलेगा