राष्ट्रीय निशानेबाज अंकुर सिंह ने जिले का नाम किया रोशन

राष्ट्रीय निशानेबाज अंकुर सिंह ने जिले का नाम किया रोशन

ग़ाज़ीपुर जनपद के सैदपुर तहसील के सेमरौल गाँव के रहने वाले अब वाराणसी के सिगरा में चंद्रिका कॉलोनी में रह कर होनहार राष्ट्रीय निशानेबाज अंकुर सिंह, पुत्र श्री अजित कुमार सिंह ने मध्यप्रदेश भोपाल के एमपी स्टेट शूंटिंग अकैडमी में चल रहे हैं *65वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप कंपटीशन* में बनारस शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ी और वाराणसी डिस्ट्रिक्ट राइफल क्लब के सदस्य *अंकुर सिंह* अपने स्पोर्ट्स करियर के पहले ही साल में पिस्टल के 10 मीटर सीनियर के कैटेगरी में नेशनल का खिताब जीता और रिनाउंड शूटर की उपाधि भी प्राप्त की।

   इस शानदार उपलब्धि से सैदपुर के सेमरौल गाँव मे खुशी की लहर है,पिता श्री अजीत कुमार सिंह और माता श्रीमती सरिता सिंह ने अपने पुत्र की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और कहें कि एक दिन निशानेबाज़ी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिताब भी मेरा बेटा अंकुर सिंह जीतेगा।