सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बने पैथोलॉजी पर पड़ा छापा, हुए फरार

गाजीपुर। सैदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने कई पैथालॉजी सेंटरों पर सोमवार को नोडल अधिकारी डाॅ. शिशिर शैलेश ने टीम के साथ छापेमारी की। सूचना मिलते ही पैथालॉजी संचालकों में खलबली मच गई। कई संचालक पैथालॉजी बंद कर फरार हो गए। नोडल अधिकारी डॉ. शिशिर शैलेश ने बताया सीएमओ के निर्देश पर अवैध पैथालॉजी और झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पैथालॉजी सेंटरों की जांच की गई। इस दौरान पैथालॉजी सेंटरों पर पर्याप्त स्टाफ और नामित डॉक्टर द्वारा रिपोर्टिंग न करना कागजी कोरम का अभाव पाया गया, जिसके लिए नियमित समय के अंदर पूर्ण कर कार्यालय को लिखित अवगत कराने का निर्देश संचालकों को दिया गया है। साथ ही पैथालॉजी बंद कर चले गए संचालकों को भी कागजात के साथ 15 दिन के अंदर प्रस्तुत होने की सूचना दी गई। छापेमारी चलती रहेगी।