सैकड़ो महिलाओं ने बीडीओ को किया कार्यालय में कैद, पुलिस के छूटे पसीने

सैकड़ो महिलाओं ने बीडीओ को किया कार्यालय में कैद, पुलिस के छूटे पसीने

गाज़ीपुर  कासिमाबाद स्थानीय विकासखंड विकासखंड के रामगढ़ ग्राम पंचायत में उचित दर विक्रेता की दुकान के चयन में पात्र मीरा स्वयं सहायता समूह को नियुक्ति पत्र नहीं देने से समूह की सैकड़ो महिलाएं शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी भीमराव का 2 घंटे तक कार्यालय पर घेराव कर नियुक्ति से संबंधित प्रपत्र का मांग करने लगी। सूचना के बाद में मौके पर पहुंचे कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव ने महिलाओं को समझा बुझाकर कर घेराव समाप्त कराया।

मालूम होगी स्थानीय विकासखंड रामगढ़ ग्राम पंचायत की उचित दर विक्रेता की दुकान निरस्त कर दी गई है यहां पर नई दुकान के चयन के लिए 20 सितंबर को खुली बैठक में लोग कम होने के कारण अधिकारी गण उपस्थित लोगों का हस्ताक्षर कराकर बैठक को स्थगित कर दिया ।उसके बाद 9 अक्टूबर को प्रस्ताव किए गए ।

इस प्रस्ताव में मीरा स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष शांति देवी ने बताया कि केवल तीन लोगों का प्रस्ताव दुकान के लिए आया था ।जिसमें शिवगंगा स्वयं सहायता समूह ,दूसरा भीमाबाई आजीविका स्वयं सहायता समूह, तीसरा मीरा स्वयं सहायता समूह ने आवेदन किया। सभी अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच मीरा स्वयं सहायता समूह के सभी प्रपत्र उचित दर विक्रेता के पात्र बताए गए। वहां पर उपस्थित अधिकारियों ने इसकी घोषणा भी कर दी। इसके बाद भी मीरा स्वयं सहायता समूह को अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। जिसको लेकर शुक्रवार को मीरा स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष शांति देवी के साथ समूह की सैकड़ो महिलाएं खंड विकास अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचकर 2 घंटे तक चैनल बंद कर घेराव किया ।इसी बीच किसी भी अधिकारी कर्मचारी को अंदर नहीं जाने दिया गया। इस घेराव के कारण 2 घंटे तक पूरा खंड विकास अधिकारी कार्यालय पूरी तरह से समूह के महिलाओं के कब्जे में हो गया ।इसका सूचना पाकर मौके पर मौके पर पहुंचे कासिमाबाद प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव के द्वारा महिलाओं को समझा बुझाकर कर मामला शांत हुआ।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक द्वारा उच्च अधिकारीयो से वार्ता कर बताया कि दशहरा समाप्त होने के बाद ग्राम पंचायत में दूसरी खुली बैठक की जाएगी और उसमें नए सिरे से चयन किया जाएगा । किसी के साथ पक्ष पाक्ष पूर्ण कार्रवाई नहीं होगी। महिलाओं के दबाव में खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद मुख्य दरवाजे से निकल गए ।मीरा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने चेतावनी दिया की पूर्व की बैठक के अनुसार अगर चयनित दुकान का चयन के आधार पर कागजात नहीं दिए गए तो पुनः धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे ।इस धरना प्रदर्शन में मंजू देवी, पार्वती देवी ,हीरा देवी, सोनिया देवी , चारमुनी देवी, जगरानी देवी, सुनीता देवी, पूनम देवी ,लालसा देवी, चंद्रावती देवी ,आशा देवी सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।