बेंगलुरू बुल्स को बड़े अंतर से हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचे पटना पाइरेट्स
![बेंगलुरू बुल्स को बड़े अंतर से हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचे पटना पाइरेट्स](https://pninews.in/uploads/images/2024/12/image_750x_674c16d62f9fe.jpg)
नोएडा। देवांक (17), अयान (13) और डिफेंडर शुभम शिंदे (7) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्री कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 85वें मैच में बेंगलुरू बुल्स को 54-29 के अंतर से हराते हुए अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।
पटना की यह 14 मैचों में आठवीं जीत है। दूसरी ओर, बुल्स को 15 मैचों में 13वीं हार मिली। बुल्स के लिए परदीप नरवाल ने सुपर रेड के साथ 8 और जयभगवान ने 9 अंक लिए जबकि डिफेंस से लकी ने चार और नितिन ने 3 अंक लिए। बुल्स ने निराशाजनक खेल दिखाया। वह तीन बार आलआउट हुए और उनके रेडर 34 के मुकाबले सिर्फ 18 अंक ले सके।
तीन बार के चैंपियन पटना ने अच्छी शुरुआत करते हुए अयान और देवांक की बदौलत तीसरे मिनट में 4-2 की लीड बना ली। परदीप ने बोनस के साथ बुल्स का तीसरा अंक लिया लेकिन अयान ने नितिन और परतीक को आउट कर बुल्स को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया लेकिन बुल्स ने इस स्थिति को टालते हुए स्कोर 5-6 कर दिया।
10 मिनट की समाप्ति तक पाइरेट्स ने 8-6 की लीड बना ली थी। ब्रेक के बाद लकी ने अयान को लपक बुल्स को बड़ी सफसता दिलाई और फिर जयभगवान ने डू ओर डाई रेड पर दीपक का शिकार कर स्कोर 8-8 कर दिया। फिर रिवाइव होकर आए देवांक ने दो अंक की रेड की और फिर शुभम ने परदीप को लपक लिया।
अब बुल्स पर आलआउट का खतरा था। देवांक ने अगली रेड पर जयभगवान और लकी का शिकार कर बुल्स को आलआउट कर 16-9 की लीड दिला दी। लकी ने हालांकि आलइन के बाद देवांक को आउट कर हिसाब बराबर किया लेकिन अयान ने सुपर रेड के साथ पाइरेट्स का वर्चस्व स्थापित किया। पटना ने इस तरह 22-12 स्कोर पर पाला बदला।
अयान अपना सुपर-10 पूरा कर चुके थे। हाफटाइम के बाद पटना ने बुल्स को एक बार फिर आलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर 27-14 की लीड ले ली और फिर आलइन के बाद इसमें तीन के मुकाबले छह अंक जोड़ते हुए फासला 16 का कर लिया। बुल्स एक बार फिर सुपर टैकल सिचुएशन में थे।
परदीप ने एक बार बुल्स को इस स्थिति से निकाला लेकिन अयान ने सौरव का शिकार कर फिर वही स्थिति कायम कर दी। इसके बाद परदीप ने सुपर रेड के साथ स्थिति बदल दी। स्कोर 21-35 था और अब पटना के लिए सुपर टैकल आन था। शुभम ने परदीप को सुपर टैकल कर फासला 18 का कर दिया। अब पाइरेट्स की जीत तय थी।
पटना ने जल्द ही लीड 20 की कर ली। इस बीच शुभम ने अपना हाई-5 पूरा किया। बुल्स के लिए फिर से सुपर टैकल आन था और फिर सौरव नांदल ने देवांक को सुपर टैकल कर बुल्स को दो अंक दिला दिए। फिर जयभगवान ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक दिलाए। अब पटना के लिए सुपर टैकल आन था लेकिन देवांक ने इसे इस स्थिति से निकाल लिया।
इसके बाद पटना ने लगातार तीन अंक लेकर बुल्स को सुपर टैकल सिचुएशन में डाला और फिर आलआउट लेते हुए एक बड़ी जीत हासिल की।