7 जिमनास्टों का नेशनल गेम मे चयन

7 जिमनास्टों का नेशनल गेम मे चयन

नोएडा सेक्टर 141 स्थित विजय श्री जिमनास्टिक्स एकेडमी के 7 बच्चे 25 दिसम्बर से 4 जनवरी तक सूरत में होने वाले ओपन नेशनल गेम्स के लिए चयनित किए गए है। यह सेलेक्शन नवंबर में प्रयागराज में हुए प्रादेशिक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर हुआ है ।

महिला सब जूनियर वर्ग में अभिधा सिंह देव एवं सिद्धि भारद्वाज, रिद्मिक जिमनास्टिक जूनियर वर्ग वर्ग सोनिया दीक्षित, सब जूनियर ग्रुप पनिका वशिष्ठ एवं आहना है। एकेडमी प्रबंधक ऐश्वर्य सर ने बताया कि यह प्रथम अवसर है कि जिले के से इतनी संख्या में जिमनाट्स का नेशनल गेम में सेलेक्शन हुआ है ।