मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर आईडी मेमोरियल ग्रुप कालेजेज में हुआ रक्तदान व पौध रोपण

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर आईडी मेमोरियल ग्रुप कालेजेज में हुआ रक्तदान व पौध रोपण

गाजीपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन और विश्व पर्यावरण दिवस पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन एसपी ने रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन

विश्व पर्यावरण दिवस पर एसपी ने किया वृक्षारोपण

आईडी मेमोरियल ग्रुप ऑफ कालेजेज में पुलिसकर्मियों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन के साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस है जिसे आज गाजीपुर के आईडी मेमोरियल ग्रुप आफ कालेजेज में धूमधाम से मनाया गया।मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और एसपी ओमवीर सिंह ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

रक्तदान को महादान की संज्ञा दी जाती है । इस महादान में पुलिसकर्मी भी रक्तदान करते नजर आये। इसके अलावा 50 से ज्यादा व्यक्तियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।आज विश्व पर्यावरण दिवस भी है और इस अवसर पर एसपी ने कालेज कैम्पस में वृक्षारोपण भी किया। एसपी ने बताया कि आज मुख्यमंत्री का जन्मदिन है साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस भी है।सभी को पर्यावरण के प्रति सचेत होना चाहिये और पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी को सचेत रहना चाहिये।आज हमने कालेज के छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया है की किस तरह से अपनी थोड़ी सी सुविधा में कमी करके हम पर्यावरण संतुलन में सहयोग कर सकते हैं।पर्यावरण को लेकर हम अभी भी नहीं चेते तो आने वाली पीढ़ियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ेगा।बूंद-बूंद से ही सागर बनता है और वक्त रहते हम ग्रीन हाउस प्रभाव के प्रति सचेत नहीं हुए तो आने वाले वक्त में मुश्किल हो सकती है और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कानून व्यवस्था में जो प्रारूप दिया गया है उसकी देन है कि प्रदेश का माफिया और छूट भैया मवाली प्रदेश छोड़कर या तो चले जाना चाहते हैं या फिर

जेल में ही अपना ठिकाना चाहते हैं आज ऐसा माहौल बन चुका है कि प्रदेश के छूट भैया मवाली माफिया पड़ोसी प्रदेश बिहार में जेल जाने की नियत से एक या दो बोतल शराब के साथ पकड़े जा रहे हैं और फिर जेल की प्रक्रिया हो रही है इससे अच्छा संकेत है कि मुख्यमंत्री जीने पर्यावरण के साथ-साथ वातावरण को भी शुद्ध करने के लिए जमीनी स्तर से शुरुआत की है जो अब दिखाई दे रहा है।युवा भाजपा नेता आदित्य सिंह जिनके नेतृत्व में रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण का आयोजन किया गया ने बताया कि आज मुख्यमंत्री का जन्मदिवस है और इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और आज विश्व पर्यावरण दिवस है और इसके उपलक्ष्य में वृक्षारोपण भी किया गया और सुंदरकांड का भी आयोजन किया गया।रक्तदान में पुलिसकर्मियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।आज योगी जी के जन्मदिन का शुभ अवसर है साथ ही पर्यावरण दिवस भी है।इस अवसर पर सभी से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें और पर्यावरण संतुलन में सहयोग दें। इस मौके पर आईटी मेमोरियल ग्रुप आफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक आनंद सिंह ने आए हुए छात्र-छात्राओं और प्रशासनिक लोगों का आभार प्रकट किया।