उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मनाया होली मिलन

नोएडा।PNI News। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई कि सेक्टर 5 हरौला में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। होली मिलन का यह कार्यक्रम बड़ी सादगी पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए नोएडा इकाई के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि होली हिंदुस्तान के सबसे बड़े पर्व में से एक है। यह हमारे मन के विकारों को, सारे दुख, दर्द को बाहर फेंकने का साहस भरता है। यह हमें प्रेरित करता है कि हम उस पवित्र खुशी को, उमंग को मन में जगह देते हुए उसका स्वागत करें। उन्होंने कहा कि होली की सार्थकता तब है जब हम अपने मन को उस रंग में रंग डाले जिसमें अहंकार का लेशमात्र मिलावट न हो।

चेयरमैन राम अवतार ने कहा कि होली रंग, उत्साह और उमंग का त्यौहार है। एक ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग आपसी दुश्मनी और बैर को भूलकर एक हो जाते हैं। होली का रंग दुश्मनी को खत्म कर देता है।
इस मौके पर अध्यक्ष नरेश कुच्छल, चेयरमैन रामअवतार, महामंत्री दिनेश महावर, उपाध्यक्ष पियूष वालिया, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री संदीप चौहान व सत्यनारायण गोयल, उपाध्यक्ष सोनवीर प्रधान, अमरजीत, सत्यवीर, संदीप, रामजीत, सुनील आदि उपस्थित रहे।