सद्भावना डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ

गाज़ीपुर बिरनो शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बिरनो गांव पर स्थित सद्भावना आदर्श इंटर कॉलेज में कम्पीटिशन की तैयारी और क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए सद्भावना डिजिटल लाइब्रेरी का विधायक विरेंद्र यादव ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र यादव ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कालेज के संस्थापक सुजीत यादव की यह पहल स्वागत योग्य है। इस तरह के प्रयासों से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को एक उचित स्थान उपलब्ध हो सकेगा। विधायक ने इस पहल पर संस्थापक व्यवस्थापक और अध्यापक का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री रमाशंकर राजभर ने कहा कि आज के परिवेश में डिजिटल तरीके से तमाम कार्यक्रम सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं लेकिन व धरातल पर पहुंचने में विफल है लेकिन कुछ सामाजिक संस्थानों के जरिए लाइब्रेरी जैसी शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम व्यवस्था की जा रही है यह बहुत ही सराहनीय कदम है ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवार के बच्चों को आर्थिक समस्या होने के कारण किताबें उपलब्ध नहीं हो पाती ऐसे में इस तरह के लाइब्रेरी का फायदा सीधा गरीब के बच्चे तक पहुंचेगा और वह अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेगा। लाइब्रेरी के व्यवस्थापक सुजीत यादव ने बताया कि इस लाइब्रेरी में 74 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गई है।
साथ ही इसमें आरओ युक्त पानी, वाई फाई, किड्स रूम, अलग अलग शौचालय, 100 से अधिक प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें, कूलर बैठक सीट आदि की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर राजेंद्र यादव मुरलीधर यादव शिव कुमार प्रधान अनिल राजभर रामदुलार यादव पप्पू यादव मोटर्स यादव शंकर यादव रविंद्र यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरलीधर यादव और संचालन सुजीत सिंह यादव ने किया