श्रीजी रसोई का शुभारंभ योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से हुआ

श्रीजी रसोई का शुभारंभ योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से हुआ

वृंदावन। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन  पर्व पर श्रीजी रसोई (अन्नपूर्णा भवन) वृंदावन का विधिवत शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से हुआ। श्रीजी रसोई (अन्नपूर्णा भवन ) में प्रतिदिन लगभग 5000 श्रधालुओं को निशुल्क भोजन कराये जाने का लक्ष्य है।

कथा वाचक विजय कौशल महाराज की अद्‌भुत दृष्टि व आशीर्वाद से अंकुरित इस सेवा-प्रकल्प के उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से आदरणीय दीदी ऋतंभरा ज, आदरणीय आचार्य बालकृष्ण जी , आदरणीय शैलजा कांत मिश्र जी सहित देश के विभिन्न राज्यों से आये गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे ।

कार्यक्रम के दौरान अद्वितीय संत समाज का सानिध्य मिला। मंगलमय परिवार के संगठन-कौशल एवं प्रशासन के निपुण समन्वय से कार्यक्रम सार्थक रहा।