स्टाइल आइकॉन इंडिया शो 2023 का हुआ शानदार आगाज   

स्टाइल आइकॉन इंडिया शो 2023 का हुआ शानदार आगाज   

हरेश उपाध्याय...

दिल्ली/नोएडा: सेक्टर -29 स्थित आरई-वन सी,महर्षि दयानंद मार्ग " टओरक्यू बाई टोप इन टाउन पंजाबी एसोसिएशन" नजदीक नोएडा प्रेस क्लब में,"एसएस फैशन ग्रुप"के सौजन्य से "स्टाइल आइकॉन इंडिया फैशन शो-2023 का शानदार आगाज सुबह दस बजे हुआ और समापन शाम पांच बजे हुआ।उक्त शो में, मुख्य अतिथि व बतौर जज मिस विक्टोरिया और शिवा सूरी तथा यशराज एवं एसएस फैशन ग्रुप के संस्थापक व निदेशक शिवा शर्मा,सह संस्थापक एवं संयोजक यामिनी राणा के अलावा कई नामचीन हस्तियां भी मौजूद रहीं।

शो के शानदार आगाज से पहले एक संक्षिप्त प्रेस वार्ता के दौरान निदेशक शिवा शर्मा ने हमें जानकारी दी कि उक्त कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है।जिसमें पूरे हिंदुस्तान भर से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

शिवा शर्मा ने बताया कि इस शो के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस क्षेत्र की,जो छिपी हुई या बिलुप्त प्रतिभाएं और जिनको अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का कोई मौका या प्लेटफार्म नहीं मिल पाता,उन प्रतिभाओं को तलाशना व उकेरना तथा उन्हें उचित प्लेटफार्म मयस्सर कराना है।संस्था की काॅ- फांउडर व कोर्डिनेटर यामिनी राणा ने बताया कि इस शानदार शो में 200 आर्टिस्टों/कलाकारों ने अपने टैलेंट का शानदार प्रदर्शन किया और हम ऐसे शो पूरे भारतवर्ष में आयोजित करेंगे।यामिनी राणा ने जानकारी दी कि शो में शिरकत करने वाले प्रतिभागियों के चयन के परिणाम दो तीन दिन में घोषित कर दिए जायेंगे।जिसकी सूचना प्रतिभागियों व मीडिया को दे दी जाएगी।