सुनो शारदा रेडियो ने कार्यक्रम 'सेहत सही लाभ कई' के अंतर्गत विश्व क्षयरोग दिवस का किया आयोजन

सुनो शारदा रेडियो ने कार्यक्रम 'सेहत सही लाभ कई' के अंतर्गत विश्व क्षयरोग दिवस का किया आयोजन

डॉ. देवेंद्र कुमार एचओडी रेस्पिरेटरी मेडिसिन और टीबी का विशेष सहयोग रहा

सुनो शारदा 90.8 एफएम सामुदायिक रेडियो द्वारा कार्यक्रम "सेहत सही लाभ कई" के अंतर्गत विश्व क्षयरोग दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्मार्ट संस्था द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट "सेहत सही लाभ कई" के अंतर्गत 100 दिवसीय टी.बी. उन्मूलन अभियान पर विशेष रूप से चर्चा की गई। सुनो शारदा रेडियो स्टेशन द्वारा विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत जिला स्तर के अधिकारियों, निक्षय मित्रों, टी.बी. चैंपियन के अलावा सामुदायिक लोगों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सभी अधिकारियों और समुदाय के लोगों ने दृढ़ निश्चय किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य 2025 तक टी.बी. को जड़ से भारत से खत्म करने में सभी अपनी-अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाएंगे, जिससे जल्द ही हमारा देश टी.बी. मुक्त हो जाए।

इस आयोजन में डॉ. सचेंद्र कुमार, शिल्पा अरोड़ा, अधिकारी बिसरख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अरविंद चौधरी, देवेंद्र कुमार, शिवेंद्र कुमार, अंबुज कुमार पांडे, रविंद्र राठी, उमेश शर्मा, हरिओम प्रकाश, रेहनुमा मलिक के अलावा आलोक कुमार सी.एच.सी. (दादरी) को “सामुदायिक मित्र” की उपाधि से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यूनिट बिसरख में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉ. सचेंद्र कुमार ने बताया कि टी.बी. मुक्त भारत की दिशा में सौ दिवसीय टी.बी. उन्मूलन अभियान एक विशेष उपलब्धि है, इसके साथ ही दादरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हरिओम प्रकाश जी ने बताया कि विश्व क्षय दिवस के मौके पर चचूरा एवं दलेलपुर को टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया है l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी के टी बी अधिकारी आलोक कुमार जी ने विश्व क्षय दिवस पर टी.बी. महामारी को समाप्त करने के लिए समुदाय के लोगों से अपील की ।  इसके साथ ही एस.एस.एम.एफ.ई., शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने समुदाय के बीच जाकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और उन्हें  टी.बी. के बारे में जागरूक किया

इस ख़ास कार्यक्रम का आयोजन सुनो शारदा रेडियो स्टेशन की टीम ने किया जिसमें स्टेशन हेड डॉ. सोनाली श्रीवास्तव के अलावा टीम के अन्य सदस्य गगन, दीपाली, शशि कपूर और स्वयंसेवक श्रेयसी, मुस्कान, प्रिया, अनुपम ,बिदिता ,अपर्णा, शादाब आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शारदा स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म एंड एंटरटेनमेंट की डीन प्रोफेसर डॉक्टर रितु सूद ने की ।