लोकतंत्र की मजबूती के लिए पंचायतों का मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है - धीरेंद्र सिंह

लोकतंत्र की मजबूती के लिए पंचायतों का मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है - धीरेंद्र सिंह

जेवर।PNI News। लोकतंत्र की मजबूती के लिए पंचायतों का मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है उपरोक्त शब्द जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने खंड विकास कार्यालय जेवर में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक के समक्ष कहे। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि "उत्तर प्रदेश सरकार ने विगत वर्षों में पंचायतों के विकास के लिए जो धनराशि दी है, उससे कराए जाने वाले कार्य, गुणवत्तायुक्त हो, इस कार्य में भी पंचायत के प्रतिनिधि सजग रहें, क्योंकि उनके ग्रामों में जो कार्य हो रहे हैं, उनकी गुणवत्ता अच्छी होगी तो वह आने वाले समय में काफी दिन तक जनता के काम आ पाएंगे। आज भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी प्रदेश बनाए जाने के लिए कृत संकल्पित है, उसी तरीके से हम सब भी अपने ग्रामों के विकास के प्रति सजग रहें और नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए, ग्रामवासियों को सरकारी योजनाओं की जानकारियां उपलब्ध कराकर, ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने का प्रयास करें। इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पंचायत भवनों को मिनी सचिवालय की संज्ञा देते हुए, उनकी मजबूती हेतु निर्देश जारी किए हैं। हम मिनी सचिवालय के माध्यम से एक छत के नीचे सभी लाभार्थियों को उनकी योजनाओं से मिलने वाला लाभ उपलब्ध करा सकते हैं तथा पात्र लोगों को अन्य योजनाओं का लाभ भी दिलवाए जाने का प्रयास कर सकते हैं।"

कार्यक्रम के आरंभ में ही सीडीएस जनरल श्री बिपिन रावत, उनके पत्नि और सहयोगियों के निधन के लिए 02 मिनट का मौन रखकर, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं सभी ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपने ग्रामों में जाकर शहीदों की याद में एक एक पेड़ लगाए जाने का संकल्प लिया गया।

इस मौके पर जेवर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मुन्नी देवी पहाड़िया, बीडीओ हनुमान प्रसाद शर्मा, रमेश प्रधान, सत्येंद्र सिंह, भीम सिंह छोकर, प्रेमचंद, रविंद्र कुमार, रामपाल, श्रीमती शशि देवी, सुंदर ढाका, राजीव कुमार, यतेंद्र कुमार अत्री, अतीश प्रधान, गोपाल सिंह, चोखे लाल, हरिओम प्रधान, जगबीर सिंह, मोहित शर्मा, मोहम्मद अली, अमरिक सिंह, ललित प्रधान, अर्जुन सिंह, मोहित शर्मा प्रधान, श्रीनिवास सिंह प्रधान, नरेन्द्र भाटी प्रधान, गोपाल सिंह, उस्मान सिंह प्रधान, मशकूर प्रधान, ज्ञानी सिंह आदि के साथ अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार खरवार, मोनू गर्ग, संजय पाराशर, विजेंद्र सिंह, राजू अत्री, नीरज गोयल, गुंजन शर्मा व नितिन जैन आदि भी मौजूद रहे।