सूरज वर्मा बने नेचुरल स्ट्रांग पावरलिफ्टिंग संघ का हिस्सा











नॉएडा। नॉएडा। नेचुरल स्ट्रांग पावरलिफ्टिंग संघ ने नॉएडा निवासी वेटलिफ्टर सूरज वर्मा को अपनी टीम का हिस्सा बना कर दी नयी जिम्मेदारी।सूरज वर्मा ने बताया की नेचुरल स्ट्रांग पावरलिफ्टिंग संघ ने मुझे संगठन के एक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। इसके लिए मैं संगठन के अध्यक्ष भूपेंद्र सचदेवा और जुगल धवन, किशोर अग्निहोत्री का विशेष धन्यवाद करता हूँ, जो मुझे यह सम्मान दिया है।
उन्होंने बताया की 26 मार्च मेरे जीवन का एक महान दिन था जब मैंने जीत हासिल की है सोनीपत में आयोजित राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण पदक जीते, यह दुनिया भर में मान्यता प्राप्त और आयोजित कार्यक्रम था। जो हुआ वह मेरा सपना भी नहीं था कि मैं सिर्फ एक स्पोर्ट्स मैन, खिलाड़ी के रूप में भाग लेने के लिए अपनी पूरी क्षमता और ताकत के साथ अपने दिमाग को शांत रखते हुए इस कार्यक्रम में भाग लेने जा रहा हूं।
सूरज वर्मा 2 बार के स्वर्ण पदक विजेता, 11वें और 12वें राष्ट्रीय बेंच प्रेस डेडलिफ्ट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप (एनएसपीएफ) के विजेता इसी के साथ वन गोल्ड 2022 डेडलिफ्ट, वन गोल्ड बेंच प्रेस २०२३, वन गोल्ड डेड लिफ्ट २०२३, 3 राष्ट्रीय स्वर्ण पदक हासिल कर चुके है।



