चार दिन पुर्व हुए महिला की मौत के बाद कुंभकर्णीय नींद से जागा स्वास्थ्य महकमा

चार दिन पुर्व हुए महिला की मौत के बाद कुंभकर्णीय नींद से जागा स्वास्थ्य महकमा

गाज़ीपुर  कासिमाबाद  कस्बा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में चार दिन पूर्व एक महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग का कुंभकरणी नींद टूट गया है ।बुधवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुंशीलाल गुप्ता मय टीम के साथ कासिमाबाद क्षेत्र के यीशुफपुर रोड स्थित न्यू विकास हॉस्पिटल का स्थलीय जांच शुरू किया।जांच के दौरान अस्पताल पर ताला लगा था । अस्पताल का संचालक मौके से फरार मिला ।जब उन्होंने आसपास के लोगों से जानकारी ली तो बताया गया कि घटना के दिन से ही संचालक मय स्टाफ संग अस्पताल को बंद कर फरार है । जानकारी के अनुसार अवैध अस्पतालो में आए दिन हो रही घटनाओं को संज्ञान लेते हुए बुधवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुंशीलाल गुप्ता जांच करने पहुंचे थे। यह जानकारी मिलते अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया और देखते देखते क्षेत्र के दर्जनों अवैध अस्पताल संचालक अपने अस्पताल के बोर्ड हटा लिए और बंद कर मौके से फरार हो गए। देर शाम तक बताया जा रहा है कि क्षेत्र के कुछ अस्पतालों का अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जांच किया गया है ।देर शाम तक अवैध अस्पताल संचालक अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा जांच और कार्रवाई के भय से एक दूसरे से जानकारी से लेते रहें इस संदर्भ में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुंशीलाल गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान अस्पताल का ताला बंद मिला है। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है।जांच के दौरान अस्पताल के खिलाफ नोटिस चस्पा कर दिया गया है।जांच की रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय प्रेषित की जाएगी।