सिपाही ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, एक घायल
गाज़ीपुर बहरियाबाद थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर सिपाही ने एक युवक पर ताबड़तोड़ बरसाई, जिससे उसे तीन गोली लग गई है। पीड़ित ने आरोपी सिपाही और दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।मीरपुर गांव निवासी सोनू यादव (25) वर्ष शुक्रवार की रात सात बजे अपने घर से लगभग 200 मीटर दूर स्थित अपने बकरी पालन केंद्र पर था। इसी समय नसीरपुर गांव निवासी मिथिलेश पहुंचा, जो सिपाही के पद पर तैनात है। आरोप है कि उसने सोनू पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। इससे एक गोली पेट व दो गोली जांघ में लगी। वहीं, घटना की वह फरार हो गया। दूसरी ओर, गोली चलने की आवाज से वहां हड़कंप मच गया। परिजन आनन-फानन में घायल सोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया ले गए। जहां से उसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, घायल के पिता कालीचरन यादव ने गांव निवासी मिथिलेश और दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं, पुलिस के जांच में यह बात सामने आई कि वर्ष 2016 में मिथिलेश को गोली लगी थी, जिसमें सोनू पर आरोप लगा था। इस मामले में सोनू जमानत पर जेल से बाहर आया है। वहीं, घटना के संबंध में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र का कहना है कि घटना की जानकारी हुई है। पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है।


