श्रीराम लीला का मंचन गणेश पूजन एवं नारद मोह के साथ हुआ आरंभ

श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के तत्वावधान में नोएडा स्टेडियम में हो रही प्रभु श्रीराम की दिव्य लीला का मंचन गणेश पूजन से आरंभ होकर नारद मोह तक की लीला के साथ आरंभ हुआ। इस मनमोहक प्रस्तुति में दर्शाया गया कि किस प्रकार नारद जी की तपस्या से इंद्र का सिंहासन डोल उठता है, और कामदेव को उनकी तपस्या भंग करने के लिए भेजा जाता है। कामदेव को पराजित कर नारद जी के मन में उत्पन्न अहंकार को भगवान विष्णु अपनी माया के माध्यम से नष्ट करते हैं।
श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा विगत 40 वर्षों से नोएडा में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। नोएडा के समस्त श्रद्धालु नागरिकों का भरपूर प्यार, सहयोग और स्नेह समिति को निरंतर प्राप्त होता रहा है। इसी जनसमर्थन और श्रद्धा के चलते हर वर्ष रामलीला को और अधिक भव्य व आकर्षक स्वरूप में प्रस्तुत किया जाता है।
इस लीला में दर्शाया गया कि किस प्रकार नारद जी की तपस्या से इंद्र का सिंहासन डोलने लगता है, और वे कामदेव को उनकी तपस्या भंग करने के लिए भेजते हैं। परंतु कामदेव को पराजित कर नारद जी के मन में अहंकार उत्पन्न हो जाता है। इस अहंकार को दूर करने हेतु भगवान विष्णु माया रचते हैं और अपने प्रिय भक्त नारद जी का अहंकार समाप्त करते हैं।
पात्रों का अभिनय:
नारद जी के रूप में: हिमांशु शर्मा, विष्णु भगवान के रूप में: अभिमन्यु, लक्ष्मी जी के रूप में: तान्या, श्रृंगी ऋषि के रूप में: कमल और सोनू, शिव जी के रूप में: मनीष, पार्वती जी के रूप में: उषा, कामदेव के रूप में: संभव, इंद्र के रूप में: वैभव, शीलनिधि के रूप में: महेश
रामलीला मंचन के प्रथम दिवस के अवसर पर सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डॉ. महेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग, विमला बाथम, अध्यक्ष उप्र कृषि अनुसंधान कैप्टन विकास गुप्ता, नबाव सिंह नागर, श्रीनिवास सिंह नागर, पीयूष द्विवेदी, संस्था के चेयरमैन डा. टी.एन. गोविल, अध्यक्ष टी एन चौरसिया, अल्पेश गर्ग, अतुल मित्तल, अनुज गुप्ता, सत्यनाराययण गोयल, संजय गोयल, पंकज जिंदल, विपिन बंसल, राजीव अजमानी, प्रदीप अग्रवाल, संजय गुप्ता, सुशील भारद्वाज, मित्रा शर्मा, चंद्रपाल सिंह, शुभकरण सिंह राणा, रमेश कुमार, एवं चितरंजन कुमार* उपस्थित रहें।