विश्व भारती पब्लिक स्कूल में टॉय बेस्ड पेडागॉजी कार्यशाला
नोएडा। विश्व भारती पब्लिक स्कूल, सेक्टर-28 नोएडा में ‘टॉय बेस्ड पेडागॉजी’ पर एकदिवसीय क्षमता वर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यशाला का संचालन टॉय बेस्ड पेडागॉजी विशेषज्ञ एवं कहानीकार सुश्री सीमा वाहि मुखर्जी ने किया।

उन्होंने शिक्षकों को कठपुतली निर्माण, कहानी–आधारित शिक्षण, माइंडफुल ईटिंग, इंद्रिय जागरण गतिविधियाँ तथा खिलौनों के माध्यम से सीखने के नवाचारों से परिचित कराया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खिलौनों, ध्वनि आधारित खेलों और गतिविधि–आधारित शिक्षण पर चर्चा हुई।
शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कई रचनात्मक शिक्षण तकनीकों का अभ्यास किया। विद्यालय प्रबंधन ने वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी और प्रेरक कार्यशाला बताया।


