सलाम नमस्ते में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का समापन

सलाम नमस्ते में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का समापन

नोएडा। सेक्टर-62 स्थित आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का सफलतापूर्वक समापन हुआ। स्वास्थ्य पहल  सेहत सही, लाभ कई के अंतर्गत स्मार्ट संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस 60-दिवसीय अभियान की समाप्ति की घोषणा बृहस्पतिवार को की गई। कार्यक्रम के दौरान अभियान की समन्वय समिति की भी घोषणा की गई।

सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड वर्षा छबारिया ने बताया कि जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ (गौतमबुद्धनगर) के सक्रिय सहयोग से संचालित यह 60 दिवसीय तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि अभियान को जन-जन तक पहुँचाने तथा इसकी निरंतरता बनाए रखने के उद्देश्य से समन्वय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में एक मेंटर एवं पांच सदस्य शामिल हैं, जो समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ गांवों, सामाजिक समूहों, शैक्षणिक संस्थानों एवं स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण हेतु सक्रिय रूप से कार्य करेंगे।

वर्षा छबारिया ने बताया कि कार्यक्रम की समाप्ति पर युवाओं एवं श्रोताओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के उद्देश्य से सेहत शपथ दिलाई गई। वहीं, तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर आधारित विशेष रेडियो कार्यक्रम का भी प्रसारण किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत स्कूलों एवं कॉलेजों में इंटरैक्टिव वर्कशॉप, डिजिटल माध्यमों से सोशल मीडिया जागरूकता अभियान तथा समुदाय की भागीदारी के माध्यम से शिक्षक, अभिभावक एवं स्थानीय प्रतिनिधियों को जोड़ा गया। तंबाकू मुक्त संस्थान के लक्ष्य को साकार करने के लिए युवा समिति द्वारा सामुदायिक रेडियो के माध्यम से गांवों, आवासीय क्षेत्रों, स्कूलों एवं शैक्षणिक संस्थानों में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान का प्रमुख उद्देश्य तंबाकू सेवन से होने वाली असमय मौतों को रोकना तथा 13 से 15 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों में तंबाकू उपयोग की प्रवृत्ति को कम करना है।