एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट ने गरीब और मज़दूरो में बाटे गर्म जैकेट और ओवर कोट

एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट ने गरीब और मज़दूरो में बाटे गर्म जैकेट और ओवर कोट

ग्रेटर नोएडा।PNI News। शीत लहर की मार में सामाजिक संस्था ईएमसीटी (एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट) द्वारा गरीब और मज़दूर वर्ग के के बीच में बाटे गर्म जैकेट और ओवर कोट।

पूरा उत्तर भारत शीत लहर में डूबा हुआ है और ज़रूरत मंद लोगों को इस समय गरम कपड़ों की आवश्यकता बढ़ गयी है इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए ईएमसीटी एनजीओ के सदस्यों द्वारा ज़रूरत मंद लोगों को सर्दियों के कपड़े का वितरण किया गया जिसमें ग्रेटर नॉएडा में निर्माणधीन प्राजेक्ट्स के क़रीब 200 महिला और पुरुष मज़दूर रहे। इससे पहले भी ईएमसीटी टीम के सदस्य वृध आश्रमों में जाकर सर्दी के नए कपड़े भेंट स्वरूप देकर आए है।

कार्यक्रम में सम्मिलित अनामिका सारस्वत , राहुल सारस्वत, आदित्य अवस्थी, ख़ुशी, अमित गिरी , रश्मि पाण्डेय, विशेष रूप ने विरेंद्र कन्स्ट्रक्शन के चीफ़ जी.एम. आर. डी. शर्मा, प्रोजेक्ट हेड सत्येंद्र राणा, तरुण कुमार सेफ़्टी ऑफ़िसर एवं अन्य टीम के सदस्य उपस्थित रहे थे।