जिहादियों द्वारा कर्नाटक में बजरंगी हर्षा की हत्या के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन

नई दिल्ली। PNI NEWS। कर्नाटक के हुबली में हर्षा के बलिदान से पूरे देश के बजरंगी आक्रोशित हैं, दिल्ली में भी यही आक्रोश बहुत तीव्र गति से दिखने लगा है। आज दिल्ली में सुबह नांगलोई चौक में और उत्तम नगर द्वारका मोर से उत्तम नगर टर्मिनल तक रोष मार्च निकाला गया इन रोष मार्च में ने बड़ी संख्या में हर्षा को इंसाफ दिलाने के लिए उसकी हत्या करने वालों को फांसी की सजा की मांग की। रास्ते में लोगों ने इनका भरपूर समर्थन भी किया जिससे जय श्री राम के नारों से गगन गूंज उठा, दिल्ली गूंज उठी।

दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना के अनुसार हर्षा के बलिदान से पूरे विश्व के हिंदुओं में रोष व्याप्त है इस कारण यह हिंदुओ की प्रतिक्रिया आ रही है और सभी हर्षा का बलिदान से उद्वेलित हैं और इस कारण से ही रोष प्रदर्शन कर रहे हैं यह रोष प्रदर्शन जब तक हत्यारो को फांसी नही हो जाती तब तक चलता रहेगा।
विश्व हिंदू परिषद दिल्ली के प्रांत मंत्री श्री सुरेंद्र गुप्ता जी के अनुसार यह रोष प्रदर्शन जो आज से प्रारंभ हुआ लगातार चलने वाला है, पूरे सप्ताह भर चलेगा और प्रत्येक दिन विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में रोष प्रदर्शन करेंगे ताकि हर्षा को तुरंत न्याय मिले, फास्ट ट्रैक कोर्ट में उसका केस चले और हत्यारों को फांसी की सजा हो और जल्दी से जल्दी फांसी दी जाए। इसी मांग के साथ पूरी दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ता जगह-जगह विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर के रोष प्रदर्शन कर रहे हैं और पूरे सप्ताह यह रोष प्रदर्शन चलता रहेगा इसी कड़ी में कल शुक्रवार को प्रातः मंगोलपुरी में साथ ही जनकपुरी में और छतरपुर एवं जमुनापार में भी यह प्रदर्शन रहने वाले हैं।

नांगलोई पर हुए प्रदर्शन पर नांगलोई जिला अध्यक्ष सुमेर सिंह के साथ नांगलोई में रहने वाले समाज के लोग एकत्रित हुए, जिसमें प्रांत से ओंकार जी नांगलोई के जिला मंत्री श्री शिव शंकर जी उनके साथ जिला प्रचार प्रमुख श्री मूलचंद जी और बजरंग दल संयोजक के साथ सभी अन्य कार्यकर्ता भी वहां पर बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
उत्तम नगर में भी सायंकाल में रोष प्रदर्शन रहा जिसमें बजरंग दल प्रांत संयोजक भारत बत्रा का उद्बोधन भी रहा अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि बजरंगी झुकेंगे नहीं रुकेंगे नहीं बजरंगियों में आक्रोश बहुत बढ़ गया है और वह हर्षा का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे भारत बत्रा जी ने आगे कहा कि पिछले सप्ताह ही हमने दिल्ली में रिंकू शर्मा जो हमारा बजरंगी भाई था उसकी हत्या की बरसी थी, यह कर्नाटक में भी हमारे बजरंगी भाई के साथ ऐसा किया गया है हम यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और अब समय आ गया है कि हमें जवाब भी देना पड़ेगा इसलिए हम चाहते हैं कि तुरंत इस पर न्याय मिले नहीं तो हमें जवाब भी देना पड़ेगा। प्रदर्शन में पश्चिमी विभाग मंत्री रमेश, ज़िला मंत्री मुकेश तोमर, बजरंग दल संयोजक सहित जिला प्रचार प्रमुख प्रकाश चंद्र सहित सैकडों बजरंगी रहे।