चार वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की तीन गाड़ियां, अवैध शस्त्र, कार लॉक तोडने की चाबियां बरामद

थाना दादरी पुलिस द्वारा चार वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की तीन गाड़ियां, अवैध शस्त्र, कार लॉक तोडने की चाबियां, फर्जी नम्बर प्लेटें व 2 स्टेपनी बरामद।
थाना दादरी पुलिस द्वारा चार वाहन चोर फरमान पुत्र वली मौहम्मद, हाकिम उर्फ हाकम पुत्र गुलाब, शिव ओम पुत्र राधेश्याम, निशान्त चौधरी पुत्र योगेन्द्र चौधरी को थाना क्षेत्र के एन.टी.पी.सी. बाईपास से गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्तों द्वारा दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, एनसीआर क्षेत्र के आस-पास से सैकड़ों गाड़ियां चोरी की गई है जिन्हें वह आगे कबाड़ियों एवं चलते-फिरते लोगों को औने-पौने दाम में बेच देते है। अभियुक्तों के पूरे नेटवर्क के विषय में गहराई से जांच की जा रही है, जल्द ही गैंग के अन्य सदस्यों का पता लगाकर गिरफ्तारी की जाएगी। अभियुक्त फरमान, हाकिम एवं निशांत चौधरी कई थानों से जेल भी जा चुके है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक वैगनार कार बिना नम्बर प्लेट, एक सैन्ट्रो कार नम्बर DL8CS6760 रंग सफेद, एक होण्डा सिटी कार रंग काला जिस पर फर्जी नम्बर DL4CAH5568 सही रजिस्ट्रेशन नम्बर DL4CAH4252, ई- पुलिस स्टेशन दिल्ली, दो स्टेपनी एलोय व्हील, एक तमंचा .315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, .दो अवैध चाकू, कार का लॉक तोडने वाली तीन चाबियां व दो फर्जी नम्बर प्लेटें बरामद की गई।
मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्तों द्वारा दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, एनसीआर क्षेत्र के आस-पास से सैकड़ों गाड़ियां चोरी की गई है जिन्हें वह आगे कबाड़ियों एवं चलते-फिरते लोगों को औने-पौने दाम में बेच देते है। अभियुक्तों के पूरे नेटवर्क के विषय में गहराई से जांच की जा रही है, जल्द ही गैंग के अन्य सदस्यों का पता लगाकर गिरफ्तारी की जाएगी। अभियुक्त फरमान, हाकिम एवं निशांत चौधरी कई थानों से जेल भी जा चुके है।