पैन ओयसिस बिल्डर एवं नोयड़ा औथरिटी की बुद्धि-शुद्धि के लिए नौवीं बार हुआ हवन

नोएडा। लगातार पिछले आठ माह की तरह इस अप्रैल माह में भी, पैन ओयसिस सोसाइटी, सैक्टर-70, नौयडा के निवासियों द्वारा सोसाइटी के सैन्ट्र्ल पार्क में पैन ओयसिस बिल्डर एवं नोयड़ा औथरिटी की बुद्धि-शुद्धि के लिये नौवीं बार हवन का आयोजन किया गया।
पैन ओयसिस सोसायटी के निवासी संदीप अग्रवाल ने बताया कि हवन का मुख्य उद्देश्य सम्बन्धित अधिकारियों का ध्यान पैन ओयसिस सोसायटी के निवासियों की लम्बे समय से रुकी हुई (सोसाइटी का पूर्ण भुगतान करने के बावजूद) फ्लैट रजिस्ट्री की ओर ध्यान आकर्षित कराना है। सोसायटी निवासी हर ओर प्रयास करके निराश हो चुके हैं और अब न्यायाधीशों के न्यायाधीश प्रभु के दरबार में अपनी अरदास लगा रहे हैं। अब योगी के नेत्रत्व में भाजपा सरकार पुन: सत्ता में आयी है और अब हमें पूर्ण विश्वास है कि इस बार योगी अपने विवेकपूर्ण निर्णय से नौयडावासियों की रजिस्ट्री के विषय में अवश्य ध्यान देंगे।
हवन में सर्व मन मोहन मित्तल, संदीप अग्रवाल, विरेन्द्र जैन, मदन लाल गोयल ,आई एस वर्मा श्रीमति कमलेश, इन्द्र नारायण मित्तल जी , अमरीश भाटिया , राजेन्द्र अग्रवाल, धरम चन्द, एवं श्रीमति रमेश जी, श्याम धर जोशी, माया जोशी शशी सिघंल, दिलीप सेठ, संजीव महेश्वरी, रामा स्वामी एवं अन्य बहुत सारे निवासियों ने भाग लिया।