आईआईए टीम ने विधायक के सामने रखी अपनी समस्याएं
नोएडा।PNI News। इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन नोएडा चैप्टर कार्यकारिणी के सदस्यों ने विधायक पंकज सिंह से उनके कार्यालय में भेंट की तथा उन्हें नोएडा में छोटे उद्योगों से संबंधित कोरोना काल के प्रभाव से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया। विधायक पंकज सिंह ने सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक समझा एवं उनके समाधान हेतु सभी समस्याओं को उचित प्लेटफ़ॉर्म पर अवगत कराने का आश्वासन दिया।

विधायक पंकज सिंह ने इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के महिला एवं युवा उद्योगपतियों को बढ़ावा देने के कार्य की प्रशंसा की एवं कुछ महिला एवं युवा उद्योगपतियों से मिलने की इच्छा ज़ाहिर की जहाँ वह उनकी हौसला अफजाई कर सके। इस संदर्भ में इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन टीम ने एक उचित कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित किया।
इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन नोएडा चैप्टर का प्रतिनिधित्व चैप्टर चेयरमैन राहुल जैन, नेशनल वाइस प्रेसीडेंट राजीव बंसल एवं एक्जिक्यूटिव कमेटी मेंबर साहिल कुमार, महेश मुंदरा और श्रीमती शिखा नीरवाल ने किया।


