कला भारती के सहयोग से ओरिजिन सोसाइटी की दिल्ली एनसीआर के किसानों से एक सार्थक चर्चा

दिल्ली।PNI News। गांव खेड़ी गुजरान, फरीदाबाद में कला भारती फाउंडेशन और ओरिजिन सोशल वेलफेयर सोसाइटी दिल्ली प्रदेश के द्वारा किसानों के साथ एक मुलाकात की गई।
इस संदर्भ में उन्हें कृषि क्षेत्र में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव प्रस्तुत किए। संबंधित विषय पर स्वयं तथा संस्था के विषय विशेषज्ञों द्वारा टेलिफोनिक संवाद स्थापित कर कृषक साथियों की जिज्ञासाओं को शांत कर उन्हें एकीकृत कृषि प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत उन्हें प्राकृतिक गौ आधारित कृषि व्यवस्था स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।

परिणाम स्वरूप सत प्रतिशत कृषक साथियों ने हमारी बात का समर्थन कर उक्त कृषि पद्धति अपनाने हेतु अपनी सहमति जताई अंतर यह तय हुआ कि आगामी सत्र से ही समस्त कृषक साथी हमारे मार्ग दर्शन में प्रकृति के सानिध्य से उन्नत,समृद्ध, प्राकृतिक,कृषि परंपरा को जीवंत कर पोषक तत्व युक्त खाद्य उत्पादन कर उन्नत, समृद्ध, प्राकृतिक कृषि परंपरा को जीवंत करेंगे।
कृषक सशक्तिकरण कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व कर रही थी कला भारती फाउंडेशन और ओरिजिन सोसाइटी की प्रदेश अध्यक्ष ममता सोनी ने कहा यह मुलाकात बहुत ही सार्थक रही।