डिप्टी कमिश्नर से मिलकर व्यापारी की समस्याओं से कराया अवगत

डिप्टी कमिश्नर से मिलकर व्यापारी की समस्याओं से कराया अवगत

नोएडा।PNI News। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डिप्टी कमिश्नर अखिलेश कुमार वाणिज्य कर विभाग नोएडा से मिलकर व्यापारियों को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया और एक ज्ञापन देकर इन समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान की गुजारिश की l
प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि आज प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता के साथ वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर अखिलेश कुमार से मुलाकात की गई के पदाधिकारियों ने डिप्टी कमिश्नर को बताया कि नोएडा में बहुत सारी व्यापारियों को समस्याएं आ रही हैं l इसमें मुख्य रूप से सेक्टर 82 भंगेल में खुले नालो की समस्या है l जहां आए दिन कोई न कोई समस्याएं उत्पन्न होती हैं आए दिन कोई न कोई हादसे होते रहते हैं l
आगे बताया कि नोएडा के ज्यादातर बाजार ग्रामीण क्षेत्रों में है और वहां शासन और प्रशासन के द्वारा पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है परंतु फिर भी पुलिस अधिकारियों द्वारा बाजार में ग्राहकों के गाड़ियों के चालान कर दिए जाते हैं l इसके कारण बाजारों से ग्राहक नदारद हैं और उनका रुख ऑनलाइन व्यापार की तरफ बढ़ता जा रहा है l
नोएडा के सेक्टर 49 में फ्लाईओवर का कार्य धीमी गति से चलने की भी समस्या से अवगत करवाया गया क्योंकि यह नोएडा की प्रमुख रिटेल मार्केट है यहां की सड़कें बिल्कुल टूटी फूटी है और बरसात में बहुत अधिक पानी जमा हो जाता है l
प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में हो रही प्रतिदिन दुकानों में चोरियों के बारे में डिप्टी कमिश्नर को अवगत करवाया और बाजारों में अधिक से अधिक पुलिस गस्त लगवाने के लिए उनसे गुजारिश की l
डिप्टी कमिश्नर अखिलेश कुमार ने सारी समस्याएं पढ़ने के बाद कहा कि यह नोएडा की वास्तविक समस्याएं हैं और हम बहुत जल्द इन सभी समस्याओं को समाप्त करवा देंगे l
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गुलदस्ता देकर डिप्टी कमिश्नर साहब को सम्मानित किया l