सांसद ने जनसंपर्क कर नोएडा वासियों से पंकज सिंह को विजयी बनाने का किया आवाहन

नोएडा।PNI News। ग्राम वासियों से जनसंपर्क कर सांसद डॉ महेश शर्मा ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करें उन्होंने बताया कि किस प्रकार से योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में चहुमुखी विकास हो रहा है आज उत्तर प्रदेश विदेशी निवेश के मामले में देश में अग्रणी स्थान पर पहुंच गया है उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था मजबूत होने से आज प्रदेश में महिलाएं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रही हैं और समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं, डॉ महेश शर्मा ने बताया कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से समूचे क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास होगा और यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

जिला महामंत्री चंदगीराम यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की उपलब्धि को बताया और जब से भाजपा की सरकार प्रदेश या देश में बनी है तब से अब तक सरकार ने किसानों, मजदूर पिछड़ा वर्ग के लिए काम किया है ।
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमवीर अवाना ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेको योजनाएं लाई जैसे किसान सम्मान निधि,किसानों के बिजली बिल माफ किया और उन्होंने कहा कि गांव में चुनाव प्रचार के दौरान किसानों का खूब सहयोग मिल रहा है।
विधायक पंकज सिंह ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से विभिन्न सेक्टर वासियों से जन संपर्क कर उनका समर्थन मांगा।
भाजपा नोएडा महानगर के सभी कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 2, 62, 15, 25, 122, 120, 75 इत्यादि स्थानों पर जनसंपर्क करके जनता से भारी मतों से विधायक पंकज सिंह को विजयी बनाने का अनुरोध किया।
भाजपा के साइबर योद्धाओं ने भी चुनाव प्रचार का जिम्मा उठाया हुआ है और पूरे नोएडा महानगर में भाजपा के साइबर योद्धा योगी जी और मोदी जी की जनकल्याणकारी कार्यों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सफल हो रहे हैं।
इस अवसर पर पंकज झा अर्पित मिश्रा अरुण वसोया अजीत पांडे, सुनीता शर्मा, नरेंद्र पाल सिंह, रोहित चौधरी, जितेंद्र सिंह तोमर, कमलेश मीना, मीना गौतम, आरती कोचर, शरद पुष्प, ममता तिवारी, पुष्पा भट्ठ रितु रेनिवाल, रेखा पाठक, नेत्रा शर्मा, कविता शर्मा, सोनिया और रानी रोहिल्ला, घनश्याम यादव, इंद्राज खटना, रवि अग्रवाल, सुनील कुमार, सर्वेश कुमार सौरव बैसोया, लीलू अवाना, अभय त्यागी, प्रमोद कुमार, महेश चंद्र गौतम इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।