राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन' द्वारा संचालित राष्ट्रीय चैरिटेबल ब्लड सेंटर हुआ शुरू….

राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन' द्वारा संचालित राष्ट्रीय चैरिटेबल ब्लड सेंटर हुआ शुरू….

नोएडा। सेक्टर 51 नौएडा में आज 'राष्ट्रीय चैरिटेबल ब्लड सेंटर' का उद्घाटन गौतम बुद्ध नगर के मा. सांसद डाक्टर महेश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर गौतम बुद्ध नगर जिला पंचायत चेयरमैन अमित चौधरी, चाइल्ड पी जी आई नौएडा के निदेशक प्रोफेसर अजय सिंह, सुमित्रा हॉस्पिटल के मुख्य प्रबंध निदेशक डा. वी.के. गुप्ता, इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. सुनील अवाना, कैलाश हास्पिटल एंड न्यूरो इन्स्टीट्यूट की निदेशक डा. पल्लवी शर्मा, नौएडा सिटीजन फोरम के अध्यक्ष पी एस जैन, सेक्रेटरी जनरल प्रशान्त त्यागी, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, फोना अध्यक्ष राजीवा सिंह एवं नेफोवा महासचिव श्वेता भारती सहित कई सामाजिक संस्थाओं के सदस्य एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। राष्ट्रीय चैरिटेबल सेंटर के फाउंडर संजय त्रिपाठी के अनुसार यह अत्याधुनिक ब्लड बैंक जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए विशेष रूप से कार्य करेगा।