चार हजार छात्रों में से केवल लगभग 1300 छात्रों को ही निजी स्कूलों में दाखिला मिल सका

चार हजार छात्रों में से केवल लगभग 1300 छात्रों को ही निजी स्कूलों में दाखिला मिल सका

नोएडा।PNI News। युवा क्रान्ति सेना के पांच सदस्यीय प्रिनिधिमंडल ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत चयनित बच्चों को दाखिला ना देने व उनकी मनमानी के विरोध में जिला अधिकारी सुहास एलवाई को शिकायत पत्र दिया और बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही से भी अवगत कराया। जिसके बाद जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने संबंधित विभाग से वार्ता कर उनको जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का निर्देश दिए।
पिछले सत्र में आर टी ई दाखिले की सूची में जगह बनाने वाले चार हजार छात्रों में से केवल लगभग 1300 छात्रों को ही निजी स्कूलों में दाखिला मिल सका था जबकि बाकी बच्चों के अभिभावक आज भी स्कूल, बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय और खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं।
इस अवसर पर युवा क्रांति सेना के संस्थापक अविनाश सिंह ने बताया कि जिस तरह निजी स्कूल खुद को संविधान से उपर मानकर देश की शिक्षा योजना को सिरे से खारिज कर रहे हैं और मासूम बच्चों का भविष्य अंधकार में डाल रहे हैं ऐसे में जिला प्रशाशन शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई को सिर्फ कागजों में ही सीमित ना रखे इसे जमीनी स्तर पर भी समान रूप से लागू करे। या तो प्रशाशन ऐसे शिक्षा का व्यापार करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्यवाही करे और बच्चों को उनका अधिकार दिलवाए अथवा आरटीई के तहत दाखिले की प्रक्रिया समाप्त करे।
इस अवसर पर युवा क्रान्ति सेना के अध्यक्ष रोहित यादव, अमित अवाना, अमर भारद्वाज, ईश्वर, योगेश राणा, प्रीतम मौजूद थे।