होली मिलन : संगीत भरी शाम का हुआ आयोजन

होली मिलन : संगीत भरी शाम का हुआ आयोजन

नोएडा।PNI News। होली के अवसर पर रंगों, खुशियों और पकवानों की बात तो होती ही है, साथ में गीत संगीत के बिना इस त्यौहार का रंग फीका ही रह जाता है। फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 द्वारा नियमों का पालन करते हुए होली मिलन समारोह में संगीत भरी शाम का आयोजन करके अपनी ही तरह की अनूठी पहल की। डोरेनी बैंड एवं मुम्बई, दिल्ली से आए हुए सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा उपस्थित लोगों को होली की पूर्व संध्या पर पुराने गानों की प्रस्तुति देकर मंत्र मुग्ध कर दिया
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन ने बताया कि इस बार कोविड 19 के दोबारा फैलाव के कारण यह निर्णय लिया गया कि होली मिलन समारोह में एक संगीत कार्यक्रम रखा जाए कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त नियमों का पालन भी सुनिश्चित किया गया

आरडब्लूए महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सेक्टर 34 के विभिन्न अपार्टमेंट की सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार के रूप में अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा अध्यक्ष के के जैन महासचिव धर्मेंद्र शर्मा, धर्मशीला नारायणा अस्पताल से डॉ प्रदीप नायक डॉ पूजा खुल्लर डॉ नीरज गोयल रितेश कुमार,अनुराग दीक्षित, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा देवेंद्र कुमार एसपी चमोली पवन शर्मा सुधीर चौधरी राजेश कुमार राय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।