शूटएक्स शूटिंग अकादमी के दो निशानेबाजों ने भारतीय टीम चयन ट्रायल के लिए बनाई अपनी जगह

शूटएक्स शूटिंग अकादमी के दो निशानेबाजों ने भारतीय टीम चयन ट्रायल के लिए बनाई अपनी जगह

नोएडा।PNI News। हाल ही में दिल्ली में डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में हुई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में देश भर के निशानेबाजों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप में नौएडा की रामाज्ञा स्पोर्ट्स एकेडमी की शूटएक्स शूटिंग अकादमी के दो निशानेबाजों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारतीय टीम चयन ट्रायल के लिए अपनी जगह बना ली है। जिसके चलते शूटिंग अकादमी के निशानेबाजों में अभ्यास के दौरान पहले से ज्यादा उत्साह देखा गया।

रामाज्ञा स्पोर्ट्स एकेडमी की शूटएक्स एकेडमी के कोच मिस्टर नितिन चौधरी और उज्ज्वल बलियां ने दोनो क्वालिफाइड निशानेबाज गौरव और यशस्विनी को बधाई दी और उनकी सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत को बताया। उन्होंने निशानेबाजों को भारतीय टीम चयन ट्रायल में क्वालीफाई करने और राष्ट्र का नाम रोशन करने की कामना की है।